दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक लाख रुपये के इनाम बदमाश नई बस्ती, औरंगाबाद, बुलंदशहर यूपी निवासी गुलजार खान(32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2017 से फरार था और कई मामलों में भगोड़ा घोषित हो रखा था। दिल्ली पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी के खिलाफ हत्या, डकैती, लूटपाट व गैंगस्टर एक्ट के नौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि सेल की टीम ने आरोपी को गांव बिसवान, सीतापुर, यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक व हेल्पर की हत्या कर ट्रक को लूट लेता था। ऐसा ही मामला सेक्टर-20 नोएडा यूपी में उस पर दर्ज है। ये तभी से फरार था और कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था। ये मुंबई में जंगल में गौवंश की हत्या के बाद उनका मीट गैर कानूनी तरीके से कारोबारियों को बेचता था।