न्यूयॉर्क में बाघिन में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद दिल्ली चिड़ियाघर में भी सतर्कता बढ़ गई है। इस संबंध में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने देशभर के चिड़ियाघरों को सतर्क रहने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। साथ ही चिड़ियाघरों को वन्यजीवों की निगरानी के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि प्रशासन वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पहले से सतर्क है। इसके लिए प्रशासन ने काफी पहले ही भी संक्रमण रोकने के लिए कदम उठा लिए थे। इसके लिए वन्यजीवों की देखभाल करने वाले अन्य लोगों को अलग से पोशाक उपलब्ध करा गई है।
जिसे पहन कर चिड़ियाघर के बाहर नहीं जा सकते हैं। वहीं, पूरे परिसर को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। जिससे संक्रमण का प्रकोप ना फैल सके। प्रशासन का कहना है कि चिड़ियाघर कर्मियों को वन्यजीवों से उचित दूरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे जानवरों में कोरोना का वायरस न फैल सके।
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में सादिया नाम की बाघिन में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि, ब्रोंक्स चिड़ियाघर प्रशासन भी अभी इस मामले में चुप है।