दिल्ली में 349 नए मरीज आए सामने, 69 हुए डिस्चार्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 4898 हुई
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है। सोमवार को 349 नए मरीज मिले हैं। जबकि 69 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4898 हो चुकी है। जबकि 1431 मरीज डिस्चॉर्ज हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में 64 लोगों की…